आशीष,सोनू ने राजस्थान कबड्डी को दिलाया गोल्ड
Submitted by Ratan Gupta on 4 February 2020 - 7:35pm

अलवर/ अलवर जिले के ग्राम कोलिला निवासी आशीष कुमार एवं दहमी निवासी सोनू यादव ने पंचायती युवा क्रीडा खेल संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल 2020 गुरुग्राम हरियाणा में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया l
आशीष के बड़े भाई जितेंद्र यादव खातनखेड़ा ने बताया कि फाइनल में राजस्थान की टीम ने महाराष्ट्र को 35-30 के नजदीकी अंतर से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया इसी के साथ उनके परिवार के सदस्यों मैं मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की l
कबड्डी एसोसिएशन बहरोड द्वारा फोन कर आशीष एवं टीम को बधाई दी l
राज्य:
स्थान: