पीबीएल-5 ः सिधु, सिक्की, सौरभ ने दिलाई हैदराबाद को सीजन की पहली जीत

लखनऊ : अवध वॉरियर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन में घर में विजयी आगाज नहीं कर सकी। उसे पीवी सिंधु की टीम हैदराबाद हंटर्स ने रविवार को बाबू बनारसी दास स्टेडियम में खेले गए मैच में करारी शिकस्त दी। 

हैदराबाद ने शुरुआती तीनों मैच जीत  3 - (-1) की बढ़त ले मेजबान टीम को हार के लिए विवश कर दिया। हालांकि अभी दो मैच बचे हैं लेकिन अवध दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी वह सिर्फ अंक ही बटोर सकती है लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकती।

शुभांकर डे बेहतरीन खेल दिखाने के बाद भी अपनी टीम अवध वॉरियर्स को दिन का पहला मैच नहीं जिता पाए। हैदरबाद के सौरभ बर्मा ने पुरुष एकल वर्ग के इस मैच में शुभांकर को 14-15, 15-12, 15-10 

शुभांकर ने पहले गेम में 1-3 से पीछे रहने के बाद वापसी की और स्कोर 9-9 से बराबरी कर लिया और फिर गेम अपने नाम कर ले गए। दूसरे गेम में भी वह शुरुआत में पीछे थे लेकिन ब्रेक में 8-7 की स्कोरलाइन के साथ गए। ब्रेक के बाद सौरभ ने लगातार अंक ले स्कोर 12-12 कर लिया और फिर दूसरा गेम जीतकर मैच को तीसरे गेम में पहुंचा दिया।

जहां वे शुभांकर की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद ही निर्णायक गेम चार अंक के अंतर से जीत हैदराबाद को 1-0 से आगे करने में सफल रहे। 

पहला मैच हार चुकी मेजबान टीम ने मिश्रित युगल वर्ग के दूसरे मैच को अपना ट्रम्प मैच बनाया। यहां उसने क्रिस्टीना पैडरसन और शीन बीक चेयोल की जोड़ी को हैदराबाद की व्लादिमीर इवानोव तथा एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी के सामने उतारा। 

अवध की जोड़ृी अपना ट्रम्प मैच हार गई। सिक्की  रेड्डी और इवानोव की हैदराबाद की जोड़ी ने यह मैच 15-12, 15-14 से जीता। इस सीजन में यह पहली बार है जब कोई टीम अपना ट्रम्प मैच हारी हो। इसी के साथ उसे एक अंक का नुकसान हुआ। 

गौरतलब है कि पीबीएल में ट्रम्प मैच जीतने वाली टीम को दो अंक और अपना ट्रम्प मैच हारने वाली टीम को एक अंक का नुकसान उठाना पड़ता है। इस मैच से पहले मेजबान टीम के खाते में अंक नहीं था इसलिए ट्रम्प मैच हारने के कारण उसके अंकों की संख्या -1 हो गई। 

पहला गेम शानदार रहा। दोनों टीमों कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखा रही थीं। शुरुआत में स्कोर 3-3 से बराबर था औऱ फिर अवध की जो़ड़ी ब्रेक में 8-7 के स्कोर के साथ गई। हैदराबाद की जोडी ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए स्कोर 11-11 और फिर 12-12 से बराबर किया और  यहां से लगातार तीन अंक लेते हुए गेम जीत गए। 

दूसरे हाफ में हैदराबाद की जोड़ी 0-6 से पीछे थी। धीरे-धीरे सिक्की औऱ इवानोव ने वापसी की और 7-7 से बराबरी कर ली। ब्रेक में भी यह जोड़ी 8-7 की बढ़त के साथ गई। यहां से फिर इस जोड़ी ने पीछे मुड़ृकर नहीं देखा और जीत हासिल की। 

तीसरा मैच महिला एकल वर्ग का था जहां हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी का सिंधु का सामना अवध की तनवी लाड से था। 

विश्व चैम्पियन सिंधु न अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया और तनवी को 15-8, 15-8 से हरा दिया। 

पहले गेम में सिंधु पूरी तरह से हावी रहीं। 5-1 की बढ़त लेने के बाद वह ब्रेक में 8-1 के स्कोर के साथ गईं। ब्रेक के बाद तनवी ने कुछ अंक लिए लेकिन वह सिंधु के बराबर तक नहीं पहुंच सकीं। 

दूसरे गेम की कहानी थोड़ी सी अलग रही। यहां तनवी पीछे थो थीं लेकिन वह अंतराल पर अंक भी ले रही थीं। 0-3 से पीछे होने के बाद वह 3-5 स्कोर करने में सफल रहीं। लेकिन वह सिंधु को जीत से नहीं रोक पाई। सिंधु ब्रेक में 8-4 के स्कोर के साथ गईं और फिर 15-8 से गेम के साथ मैच भी जीत ले गईं। 

बाकी के बचे दो मैच पुरुष एकल और युगल वर्ग के हैं। इन दोनों को जीतने के बाद भी अवध की टीम जीत नहीं सकती।  

खेल प्रकार: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

पर्यावरण जन जन की जिम्मेदारी, प्रीति सिंह
योगासन को ओलंपिक 2036 में मुख्य खेल धारा में जोड़ा जाए
वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी महिला कॉलेज में पारंपरिक खेलों का हुआ आयोजन
एम पी पब्लिक स्कूल की समीक्षा मिश्रा का 400 मीटर में प्रथम स्थान
दक्षिण कोरियाई प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर ली वोंग द्वारा तीन दिवसीय तायक्वोंडो रेफरी कार्यशाला का वाराणसी में समापन
रुहेलखंड यूनिवर्सिटी शूटिंग रेंज के शूटर रिंकू का साई में चयन
क्रिकेट खेल कर मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ
स्पोर्ट्स कल्चर अपनाने से दूर होगी कुरीतियां , रेखा आर्या
स्कूल खेल महाकुंभ का हुआ समापन मेडल पाकर खिले चेहरे
चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का शासनादेश जारी
सेवा,सुशासन विकास के 3 वर्ष पूर्ण होने पर दौड़ में जीवन सिंह सामंत ने सबसे तेज दौड़
आई टी आई रामपुर गार्डन बरेली में विद्यार्थियों से खेल पर वार्ता
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ग्रेपलिंग चैंपियनशिप का समापन, रोहिलखंड विश्वविद्यालय बना विजेता
सफेद हाथी की तर्ज पर खड़े स्टेडियम,खेलों में होता है बड़ा खेल,अशोक कुमार पांडे
खेल के दिग्गज खिलाड़ियों का दबदबा दूसरे दिन, सेना दल, कर्नाटक और पंजाब ने दर्ज की शानदार जीत
जर्मनी ने एफ आई एच हॉकी प्रो लीग 2024/25 महिला में भारत पर 4-0 से जीत दर्ज की
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
71 वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप: पीकेएल के सितारों ने पहले दिन बिखेरा जलवा
रेंजर शिविर निपुण संपन्न, स्वस्थ रहने का दिया संदेश
रानी अवंती बाई महिला कॉलेज में रेंजर्स को दिया ताइक्वांडो प्रशिक्षण