प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर गेम्स का आयोजन

मास्टर गेम्स एसोसिएशन गाजियाबाद की तरफ से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर गेम्स का आयोजन किया गया |
इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद की तरफ से प्रवीण कुमार ने 45 वर्ष की उम्र के ऊपर में प्रतिभाग कर भाला फेंक ,ऊंची कूद, हैंडबॉल, में प्रथम स्थान प्राप्त किया |
उसी क्रम में देवेंद्र कुमार ने 45 वर्ष की उम्र से ऊपर 5 किलोमीटर पैदल चाल, हैंडबॉल, में प्रथम स्थान प्राप्त किया जयश्री ने 40 वर्ष की उम्र से ऊपर प्रतिभाग कर टेबल टेनिस में एकल व डबल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ,इसी क्रम में आशा 35 वर्ष की उम्र से ऊपर बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल में प्रतिभाग कर, प्रथम स्थान प्राप्त कर सोना अपने नाम किया, विनीत कुमार त्यागी ने 35 वर्ष से ऊपर भाला फेंक , 100 मीटर दौड,200 मीटर दौड़ में प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त किया |
आप सभी का स्वागत शुभम कुमार (आई.ए.एस) ने अपने निवास स्थान पर मेडल व प्रमाण पत्र , मिठाई खिलाकर स्वागत किया, शुभम कुमार ने 22 वर्ष की उम्र में (आई.ए.एस) की परीक्षा प्रथम चरण में पास करी थी तथा आपको पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भी सम्मानित किया गया |
इस समय( इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस) डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर, अासाम मैं कार्य है | इस स्वागत समारोह के अवसर पर राम आश्रय, कुसुम लता,सरला रसानिया ने उपस्थित हो शुभकामना दी धन्यवाद प्रवीण कुमार ,महासचिव मास्टर गेम्स एसोसिएशन गाजियाबाद |