अरूणाचल प्रदेश में नैशनल चैम्पियनशिप

उत्तर प्रदेश : अरूणाचल प्रदेश में हो रहे नैशनल चैम्पियनशिप में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ीयो ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे उत्तर प्रदेश के 28 खिलाड़ीयो ने प्रतिभाग किया जिसमे लगभग सभी ने अपनी पुरी मेहनत से किसी न किसी स्थान पर अपनी जीत पक्की करी तथा इंडिया ओलंपिक ऐशोसियेसन के वाइस प्रेसिडेन्ट नैशनल स्पोर्ट्स फ़िजिकल फ़िटनैश बोर्ड ने विपिन देव जी के शिष्य को क्रीड़ा भारती के संगम सिंह राजपुत को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जिसमे अंडर-17 में आकाश (400मी.)प्रथम, हिमांशु चौहान (1500 मी.)प्रथम, रितिन (1500.मी.)द्वितिय भानु चौधरी (देवदास) लौंग जम्प प्रथम, आकाश तोमर (800मी.) द्वितीय अंडर-20 में विकास (400मी.) द्वितीय, चिराग (1500मी.)प्रथम मनप्रीत (100मी.)प्रथम ,अमर पवार (100मी.)द्वितीय ओपन वर्ग में अभिशेक चौधरी (100मी.)प्रथम श्याम कुमार (400मी.) द्वितीय, बालिका वर्ग अंडर-17 तनु कुशवाहा (लौंग जम्प) प्रथम, शिवानी (लौंग जम्प) द्वितीय ,अर्शी (हाई जम्प)प्रथम कबड्डी ओपन वर्ग* में द्वितिय स्थान कैप्टन विपिन रस्तोगी वाइस कैप्टन वारिश व आदि खिलाड़ी रहे ।
अंडर-14 में कबड्डी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे कैप्टन लक्की तोमर, वाइस कैप्टन अजय तोमर व खिलाड़ी रोहित शुभम, निशान्त , अक्षय तोमर, ऋषभ, प्रशान्त व कोच विशेष तोमर, विपिन देव व उत्तर प्रदेश के कोरडीनेटर विकास कुमार ने सभी खिलाड़ीयो को हार्दिक शुभकामनाएँ दि ओर आगे बढ़ने के लिये सभी खिलाड़ीयो को ट्रैकसुट व स्पोर्ट्स शुज देने का आश्वासन दिया