हरिद्वार में विराट कुश्ती दंगल
Submitted by Sharad Gupta on 25 September 2018 - 11:54am

हरिद्वार : 23 सितंबर की ग्राम पंचायत भोगपुर लकसर रोड हरिद्वार में विराट कुश्ती दंगल में विजेता बने खिलाड़ियों ने श्रद्धेय डा प्रणव पाडया अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख व श्रद्धेय शैली दीदी से आशीर्वाद लियाऔर खिलाड़ियों को नशे से बचने के लिए कहा व दूसरो को भी जागरूक करे #स्वस्थ्य युवा सशक्त भारत#का नारा बुलंद खेल के माध्यम से ही है जितने वाले खिलाड़ी रूध कणवाल धर्मेन्द्र भट्ट अनुराग राणा मिलन शशांक अर्पित अमन मयंक शर्मा जोनी कुमार सुमित और श्री नरेन्द्र सिंह खेल अधिकारी देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार एवं श्री नरेन्द्र गिरी कुश्ती कोच देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार मौजूद रहे |