बरेली महिला क्रिकेट टीम vs लखनऊ महिला क्रिकेट टीम
Submitted by Sharad Gupta on 19 December 2018 - 6:34pm

बरेली :तीन दिवसीय महिला क्रिकेट मैच का आयोजन अल्मा मास्टर स्कूल में चल रहा है जिसका उद्घाटन सुनीता , सरफराज अली खान , अध्यक्ष बरेली क्रिकेट एसोसिएशन ने किया | यह मैच बरेली महिला क्रिकेट टीम व लखनऊ महिला क्रिकेट टीम के बीच में चल रहा है लखनऊ से आई टीम ने पहले ही दिन अपनी जीत दर्ज कराई और बरेली को हार का सामना करना पड़ा इस अवसर पर बरेली महिला क्रिकेट टीम के कोच महफूज खान और लखनऊ महिला क्रिकेट टीम के कोच साइमा अली ,नाजिम अली सलमान अली महफूज खान कोच जीशान अंकित , अंपायर अमन , शुभ अग्रवाल आदि उपस्थित रहे |
खेल प्रकार:
राज्य:
स्थान: