बरेली में होगी मुक्केबाजी देश के 450 खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग

बरेली के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी करेंगे मुक्केबाजी
बरेली/बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से एमेच्योर बॉक्सिंग उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा आयोजित आगामी 6 से 13 जनवरी बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप जिसमें देश के सभी राज्यों की पुरुष वर्ग में टीम प्रतिभाग कर रही है यह बरेली के लिए एक विशेष पल होगा जिसमें विभिन्न ओलंपियन खिलाड़ियों का भी बरेली को सानिध्य प्राप्त होने वाला है
यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव प्रमोद कुमार ने दी।
इस मौके पर जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन बरेली के सचिव आर्यन कुमार ने बताया इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सभी लोगों के उचित रहने एवं भोजन का प्रबंध इनवर्टर विश्वविद्यालय में हो चुका है बरेली के लिए यह गौरव का पल होगा जिसमें एक ही स्थान पर लगभग 450 मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पुलिस टीम सर्विसेज इंडियन आर्मी के साथ-साथ राज्य के सभी 28 राज्यों के खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं।