खेल जगत फाउंडेशन द्वारा किन्नर समाज को समर्पित श्रृंगार एवं नित्य कला संपन्न

बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा खेलों के साथ-साथ समाज के अभिन्न अंग किन्नर समाज के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम बरेली के नाग पंचमी मेला ग्राउंड स्थित गंगापुर के श्री गोपाल अवंती बाई स्कूल में चेतना सेवा संस्थान के सहयोग से संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी संरक्षक खेल जगत फाउंडेशन एवं प्रबंधक माधव सिंधिया पब्लिक स्कूल रहे।
डॉ सौरभ कुमार अग्रवाल ने सभी किन्नर को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
इस दौरान डॉ सौरव कुमार अग्रवाल ने किन्नर समाज के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज समाज किन्नर को दूसरे नजर से देखता है जबकि किन्नर ईश्वर का ही स्वरुप है।
किन्नर समुदाय के विभिन्न किन्नरों ने खेल जगत की सराहना की उन्होंने कहा कि इस प्रकार का सम्मान से हम लोग बहुत ही खुश हैं।
सभी किन्नरों ने नाच गायन का भरपूर आनंद लिया ।
इस दौरान खेल जगत फाउंडेशन के द्वारा महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला गया जिसमें रतन गुप्ता ने कहा कि आज तमाम किन्नर रोडवेज बसों में ट्रेनों में पत्थर बाजी, लूटपाट, शादी विवाह,जन्मदिन, विभिन्न त्योहारों पर मनचाहा पैसा उगाही करना कार्यक्रमों के दौरान यह निंदनीय है इस पर आप सभी को गंभीरता से चिंतन करना चाहिए।
समाज के द्वारा खुशी-खुशी जो भी किन्नर समाज को दिया जाता है उसको स्वीकार करना चाहिए गाली गलौच ना करते हुए समाज को अपने से जोड़ने का प्रयास भी करना चाहिए ऐसा खेल जगत द्वारा सभी किन्नरों से किन्नर सम्मेलन के दौरान खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता द्वारा कहा गया।










