11 लाख नकद राशि की इंटर नेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता लखनऊ में

लखनऊ/उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आज ग्यारह लाख रूपए धनराशि की " कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल " इंटर नेशनल रेटिंग चेस प्रतियोगिता आज स्थानीय गैंजेस क्लब में प्रारंभ हुई।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 23 राज्यों ( वेस्ट बंगाल , उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश, बिहार ,कर्नाटक ,गुजरात ,राजस्थान व उत्तर प्रदेश से कुल 218 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।जिसमें 192 पुरुष व 26 महिला प्रतिभागी है।
इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर से 97 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। यह किसी भी राज्य की सबसे बडी संख्या है। आज प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री विजय कपूर ( चेयरमैन इंडस्ट्रियल स्टेट,चेयरमैन गैंजेस क्लब कानपुर ने शतरंज खेल कर किया ।
इसके उपरांत विजय कपूर ने अगले वर्ष इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि बढ़ाने की घोषणा की। इस अवसर यू पी चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव ए के रायजादा ने बताया कि इस वर्ष यू पी में कुल 70 लाख पुरस्कार विभिन्न प्रतियोगिताओं में बनता गया अगले वर्ष पुरस्कार राशि बढ़ाकर 1 करोड़ से अधिक किया जाएगा।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष कार्तिक कपूर " उत्तर प्रदेश चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन" ने मुख्य अतिथि का स्वागत बुके देकर किया। ए के रायजादा 'सचिव' उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया ।
विजय कुमार सचिव ( वाराणसी) ने अध्यक्ष कार्तिक कपूर को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । उमेश 'सचिव' बलिया चेस एसोसिएशन ने ऐ के रायजादा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर ( रि० ) कैप्टन धवल 'आगरा ' एवं डॉ० मनीष कुमार 'बाह आगरा ' उपस्थिति थे । श्री ऐ के रायजादा ( इंटरनेशनल ऑर्बिटर) इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर है। डिप्टी चीफ आर्बिटर कविता पटेल तथा आनंद सिंह, आदित्य द्विवेदी , ललित कपूर, राना प्रताप सिंह है ऑर्बिटर है।
सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सबसे बुजुर्ग खिलाडी कानपुर के गोविंद शरण चतुर्वेदी ( 87 वर्ष ) व सबसे कम आयु की ( 6वर्ष 6 माह ) आगरा की उमैरा भाग ले रही है। नौ राउंड खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में आज प्रथम राउंड के उपरांत सौ खिलाड़ियों ने बढ़त बनाईं। इस प्रतियोगिता में कुल 108 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाडी भाग ले रहे हैं जिसमें सर्वोच्च रेटिंग तेलंगाना के भरत कुमार रेड्डी 2147 रेटिंग हैं ।
गुजरात के अनादकत कर्तव्य, पश्चिम बंगाल के अर्पण दास,तथा गुजरात के ही नैतिक मेहता और उत्तर प्रदेश के रिशभ निषाद क्रमश दूसरे से पांचवे वरीयता प्राप्त खिलाडी भाग ले रहे हैं।
इस प्रतियोगिता में एक 'फिडे मास्टर " एस के राठौर (मध्य प्रदेश) व एक "इंटरनेशनल मास्टर "वजीर अहमद खान उत्तर प्रदेश भाग ले रहे है।
