उत्तर प्रदेश को मिली यूथ कप कराने की जिम्मेदारी

गाजियाबाद/भारतीय ड्रॉप रोबाल महासंघ की चौथी राष्ट्रीय कार्य कारिणी की 12 सितम्बर को महर्षि दयानंद यूनीवर्सिटी रोहतक हरियाणा मे आयोजित हूई। जिसमे गाजियाबाद के खेल प्रेमी व समाज सेवी अशोक यादव को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
अशोक यादव कालिज समय के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पहले गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडी है । यादव जी कि पारिवारिक प्रष्ट भूमि खेल से रही है आप पिता वीरपाल यादव भी कुस्ती के नामी पहलवान रहे है ।
इस अवसर पर ओरगेनाइजिग कमेटी उत्तर प्रदेश ड्रॉप रोबाल के चेयरमैन कर्म वीर सिंह व उपाध्यक्ष सुरेशवर प्रभु सह सचिव अनिल त्यागी भी उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय कार्य कारणी की बेठक मे उत्तर प्रदेश राज्य को अन्डर 18 जूनियर व यूथ कप कराने की जिम्मेदारी भी दी गयी है । जिसके लिए जल्दी ही मिटिंग कर दिनांक व स्थान की घोषणा की जायेगी ।