उत्तर प्रदेश
प्रतापगढ़ के कीर्ति यादव जनपद पहुंचने पर हुए सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 9:01pmप्रतापगढ़/ 12वीं राष्ट्रीय कुडू टूर्नामेंट हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया था जिसमे देश के सभी राज्यों के खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतापगढ़ जनपद की कीर्ति यादव ने भी भाग किया।
कीर्ति यादव ने अपने वर्ग में कांस्य पदक जीता। ये दूसरा अवसर है की जब एक छोटे से जनपद से लगातार दूसरी बार छोटे खिलाडियों द्वारा कूूड़ो की राष्टीय प्रतियोगिता में पदक मिला।
इससे पहले 2021में प्रतापगढ़ जनपद के ज़ायान शमीम और यावर शमीम में सब जूनियर वर्ग में रजत और कांस्य पदक हासिल करके जनपद का नाम रौशन किया था।
कुडो खिलाड़ियों ने आजमगढ़ का नाम किया रौशन, जनपद आने पर हुए सम्मानित
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 8:52pmअंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण पदक पर चंदौली का कब्जा
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 8:42pmचंदौली/ अंतर महाविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं आयोजित किया गया।जिसमें ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के 6 खिलाड़ियों ने अपने अपने भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
महात्मा काशी विद्यापीठ के टीम यूनिवर्सिटी ऑफ केरला में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यह सभी खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे ।
विद्यालय व जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन करेंगे यह सभी खिलाड़ी अलग-अलग कॉलेज के छात्र हैं यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने खेल जगत को दी ।
रोटरी सप्ताह के दौरान योग के महत्व पर डाला प्रकाश ,किया सामूहिक सूर्य नमस्कार
Submitted by Ratan Gupta on 22 February 2022 - 6:13pmबरेली/ रोटरी सप्ताह के अन्तर्गत 22 फरवरी को रोटरी क्लब आइजट नगर द्वारा योगासन सत्र का आयोजन किया गया।
जिसमें आई वी आर आई परिसर स्थित परिषदीय जूनियर हाईस्कूल के 70 से अधिक छात्रों शिक्षकों व रोटेरियन्स ने सूर्य नमस्कार व योगाभ्यास किया ।
बरेली के वरिष्ठ योगाचार्य अनिरूद्ध व शाम्भवी ने योगिक सूक्ष्म व्यायाम के साथ सूर्य नमस्कार आसन प्राणायाम व ध्यान का भी अभ्यास कराया ।
रोटेरियन डॉ शशी दुग्गल, अशोक बत्रा, ए के मेहरा, राजीव श्रीवास्तव, खेल जगत के प्रधान सम्पादक रतन गुप्ता व विद्यालय की प्रधानाचार्या नीति छाबड़ा सहित सभी शिक्षिकाओं व अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की ।