टुओर दे सेंचरी साइकिलिंग रेस में लखनवी साइकिलिस्ट ने दिखाया जलवा
Submitted by Sharad Gupta on 25 December 2019 - 10:54pmटुओर दे सेंचरी साइकिलिंग रेस में लखनवी साइकिलिस्ट ने दिखाया जलवा
लखनऊ। साइकिलिंग के द्वारा हेल्थ व फिटनेस को दैेनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने और पीएम के फिट इंडिया प्रोग्राम को साकार करने के लिए मिस्टर सैंडविच रेस्टारेंट व स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के तत्वावधान में 101 किलोमीटर की “टुओर दे सेंचरी” साइकिलिंग रेस का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि सैयद रफत जुबैर रिजवी (कार्यकारी अध्यक्ष, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए l