उत्तर प्रदेश
42 वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय हैण्डबाॅल चैंपियनशिप
Submitted by Sharad Gupta on 14 January 2020 - 10:01pmकबड्डी मे जलालाबाद रॉयल टीम ने मारी बाजी
Submitted by Sharad Gupta on 14 January 2020 - 9:37pmखेल बच्चो का नैतिक विकास करता है
शाहजहांपुर : क्रीड़ा भारती शाहजहांपुर द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालूपुर जलालाबाद में किया गया। जिसमें जिले भर की दस टीमो ने प्रतिभाग किया।फाइनल का मैच जलालाबाद रॉयल और कलान सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें जलालाबाद रॉयल ने 15-8 एक से जीत दर्ज की।सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन युवा समाजसेवी प्रदीप मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
एलेवन क्लब तिलहर ने गुजर्र क्लव को हराकर फाइनल मैच जीता
Submitted by Sharad Gupta on 14 January 2020 - 11:25am
शाहजहांपुर (जलालाबाद) : जलालाबाद प्रयास क्रिकेट एकेडमी के संचालक व कोच रजत शर्मा द्वारा विगत् 26 दिसम्बर से नगर के काकोरी शहीद इंटर कालेज के मैदान पर आयोजित किये जा रहे l
क्रिकेट टूनामेंट में आज फाइनल मैच का मुकावला एलेवन क्लव तिलहर और गुजर्र क्रिकेट एकेडमी तिलहर के मध्य हुआ जिसमे गुजर्र क्लव ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का निर्णय लिया बैटिंग करने उतरी एलेवन क्लव की टीम ने 123 रन वनाए वही गुजर्र क्लव की टीम काफी प्रयास करने के बाद मात्र 116 रन ही बना पाई है l
स्वामी विवेकानन्द जयंती पर क्रीड़ा भारती द्वारा खिलाड़ियों को किट बाटी
Submitted by Sharad Gupta on 13 January 2020 - 8:39amगाज़ियाबाद द्वारा क्रीड़ा केन्द्र पर स्पोर्ट्स किट रैकिट व चैस आदि सभी खिलाड़ीयो को विपिन देव विभाग क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख द्वारा बाटा गया व सभी खिलाड़ीयो को स्वामी विवेकानन्द के आदर्श् पर चलने कि प्रेरणा देते हुए l
सभी खिलाड़ीयो को लगातार मेहनत करने कि ओर देश समाज के लिये खेलने कि व निरंतर योग करने के लिये प्रेरित किया l विपिन ने बताया कि सभी युवाओ को देश के प्रति प्रेम व देश भक्ति के लिये समाज के बारे में हमेशा सोचना चाहिए l युवा ही देश कि आन बान शान है सभी युवाओ ने विपिन जी की बात को ध्यान से सुना ओर सभी ने प्रेरणा लेते हुवे यह संकल्प लिया l