25वीं अंतर वाहिनी पीएसी पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रतियोगिता संपन्न
Submitted by Sharad Gupta on 7 April 2021 - 10:41pmयोगासन प्रतियोगिता में 8 वीं वाहिनी पीएसी विजेता
बरेली : 25वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन, वॉलीबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल योगा एवं टेबिल टेनिस प्रतियोगिता वर्ष-2021 का आयोजन इस वाहिनी के खेल प्रांगण में दिनांक: 05.042021 से 07.04.2021 तक आयोजित करायी गई।
प्रतियोगिता में पीएसी पश्चिमी जोन की सभी 14 वाहिनियों के 733 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।