यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की ब्यूरो बैठक में ग्रेपलिंग फेडरेशन आफ इंडिया जी एफ आई हूई वैध करार, डब्ल्यू एफ आई के दखल को बताया असंवैधानिक
Submitted by Ratan Gupta on 8 June 2021 - 9:40amखेल जगत संवादाता लखनऊ /29 अप्रैल 2021 को हूई यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग यू डब्ल्यू डब्ल्यू ब्यूरो कि बैठक में रेसलिंग फेडरेशन आफ इण्डिया डब्ल्यू एफ आई को चेतावनी जारी करते हुए यू डब्ल्यू डब्ल्यू ने कहा कि ग्रेपलिंग फेडरेशन आफ इण्डिया जो विगत 10 वर्षो से भारत में ग्रेपलिंग को विकसित कर रहा है और यू डब्ल्यू डब्ल्यू का स्थायी सदस्य है, को डब्ल्यू एफ आई द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में अनाधिकृत तरीके से लाने की कोशिश करके ‘आल इंडिया ग्रेपलिंग कमेटी’ नामक अवैध कमेटी का संचालन करना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यू डब्ल्यू डब्ल्यू का अपमान भी है जिसे भविष्य में कदाचित बर्दाश्त नही किया जायगा I यू डब्ल्य