उत्तर प्रदेश
वाराणसी के पहलवानों ने की जोर आजमाइश
Submitted by Ratan Gupta on 13 October 2021 - 10:49amवाराणसी/ निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज तुलसीपुर महमूरगंज वाराणसी में दो दिवसीय जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय भारत केसरी पहलवान उत्तर प्रदेश पुलिस में डिवाइस थी जगदीश कारी रावम व सपा नेता आनंद मोहन सिंह यादव गुड्डू ने किया ।
प्रतियोगिता में जनपद के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया यह ओपन प्रतियोगिता थी जिसमें प्रधानाचार्य डॉ आनंद प्रभात सिंह,राजकुमार, गोरसनाथ यादव, गोविंद यादव, आदि लोग मौजूद रहे।
निर्णायक की भूमिका में दीपक राजपूत, धीरज ,डॉ हरी राय यादव, जावेद, सुरेंद्र, गोविंद गोरख ,अजय कुमार, रहे।
स्केटिंग रिंग निर्माण कर आऊंगा , विवेक बंसल पूर्व विधायक
Submitted by Ratan Gupta on 12 October 2021 - 8:22pmअलीगढ रिंकू दीक्षित संवाददाता खेल जगत/ द्वितीय सूर्यांश कप रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2021 लीडर्स स्केटिंग क्लब गुरुग्राम हरियाणा में संपन्न हुई अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के 21 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
अलीगढ़ रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल पूर्व विधायक ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया विवेक बंसल ने कहा अलीगढ़ स्केटिंग क्लास के खिलाड़ी कई वर्षों से मेडल प्राप्त कर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। सभी को हार्दिक बधाई देता हूं। बंसल जी ने कहां शीघ्र ही में अलीगढ़ स्केटिंग खिलाड़ियों के लिए स्केटिंग रिंग का निर्माण कर आऊंगा उनके हुनर में और निखार होगा।