बरेली
जिला स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता
Submitted by Sharad Gupta on 24 October 2018 - 11:17pmबरेली :पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष में जिला स्तरीय जूनियर बालक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली मैं किया गया इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं पंजीकृत क्लब कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता नॉट आउट के आधार पर खेली गई जिसमें प्रथम राउंड मैं बी.बी.एल क्लब ने एच.ए .एम क्लब को केंद्रीय विद्यालय ने टेंडर हार्ट्स क्लब ने दाजू क्लब ने सैक्रेड हार्ट क्लब ने स्टेडियम बी को पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया वहीं केवी एन आई आर स्कूल ने फातिमा पब्लिक स्कूल को सैक्रेड हार्ट्स स्कूल ने जीनीयस स्कूल को पराजित क
पूर्व महिला हॉकी सचिव ने किया खिलाड़ी से परिचय
Submitted by Sharad Gupta on 20 October 2018 - 11:14pm बरेली :बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही हॉकी लीग का आज पूर्व महिला हॉकी के सचिव अनिल शर्मा द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव वसीम खान हॉकी कोच मुजाहिद अली व रेलवे की टीम के खिलाड़ी भी शामिल रहे यह हॉकी प्रतियोगिता बरेली हॉकी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई जिसमें बरेली के विभिन्न स्कूलों के लोगों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं यह जानकारी आयोजन सचिव वसीम खान ने दी उन्होंने बताया फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा |
खिलाड़ियों से खिलवाड़
Submitted by Sharad Gupta on 15 October 2018 - 10:29pmबरेली: खेल के नाम पर हो रही ठगी बहुत सारे खेल के संगठन कर रहे मनमानी नेपाल, भूटान, मलेशिया, बांग्लादेश अन्य देशों में ले जाकर खिलाड़ियों से हो रही इंटरनेशनल प्रतियोगिता के नाम पर ठगी जब तक युवाओं को समझ आता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है इंटरनेशनल खेलने के बाद जब खिलाड़ी अपना प्रमाण पत्र किसी नौकरी में लगाते हैं तो उनके प्रमाण पत्र को स्वीकार नहीं किया जाता तब उनको समझ आता है कि हमारे साथ में धोखा हुआ है और कुछ फर्जी खेल संगठन चंद पैसों के लिए खिलाड़ियों का भविष्य खराब कर रहे अधिकतर संगठन तो भारतीय ओलंपिक संघ और भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना भी दर्शाते हैं इसी बहका
जोर आजमाइश करते नन्हे पहलवान
Submitted by Ratan Gupta on 15 October 2018 - 12:31amबरेली बरेली के जोगी नवादा मे वर्षों से चले आ रहे दशहरा मेला जिसमें कुश्ती का आयोजन श्री रामलीला कमेटी के सौजन्य से हर वर्ष इस मेले में आयोजित होता है जिसमें दूरदराज से पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने आते हैं इस दंगल मे आज भी शहर वासियों को देसी कुश्ती देखने को मिलती है यह कुश्ती प्रतियोगिताएं देखा जाए तो शहरों से लुप्त होती नजर आ रही थी लेकिन आज भी इन मेले के आयोजनों में कुश्ती को जिंदा कर रखा है बता दें यह देसी कुश्ती मिट्टी पर आयोजित होती है इस कुश्ती के माध्यम से अच्छे पहलवान निकल कर राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक जैसे आयोजनों में देश का गौरव बढ़ा रहे हैं