राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के शूटर्स ने झटके 10 मैडल
Submitted by Ratan Gupta on 27 January 2021 - 5:00pmबरेली/ मेरठ में आयोजित हुई द्वितीय द्रोणाचार्य शूटिंग चैंपियनशिप में बरेली की राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के 6 शूटर्स ने 10 मैडल पर निशाना लगाया जिसमे 6 गोल्ड 2 सिल्वर और 2 ब्रोंज मैडल है बरेली के शूटर धैर्य बंसल ने 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर 12 केटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल प्राप्त किया अकादमी की शूटर दिव्यांशी सिंह और शौर्य सिंह ने अंडर 10 कैटेगरी में क्रमशः एक गोल्ड ओर एक ब्रोंज मैडल प्राप्त किया तथा टीम का गोल्ड भी बरेली को प्राप्त हुुआ।