ब्रह्मा कुमारीज के कल्प तरुह कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने पहुंचे वन मंत्री
Submitted by Ratan Gupta on 10 July 2022 - 12:17pmबरेली/ कल्पतरु ब्रह्मा कुमारीज चौपला स्थित सेवा केंद्र द्वारा धरती को पुनः उनके मूल स्थिति में स्थापित करने एवं हम सब में आध्यात्मिक मूल शांति,प्रेम, सहनशीलता, नम्रता,करुणा की पुनः स्थापना करने का एक अद्भुत जन अभियान है
जो कि 75 दिनों के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाने और देखभाल करने के लिए प्रेरित किया गया।
पौधरोपण के इस पुनीत कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अरुण कुमार वन एवं पर्यावरण मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पर्वती दीदी के द्वारा पौधरोपण किया गया।