दिल्ली
भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा
Submitted by Ratan Gupta on 21 February 2025 - 4:46pmस्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 का आयोजन 8 मार्च से 15 मार्च तक इटली के ट्यूरिन में किया जाएगा
दिल्ली/ भारत का 49 सदस्यीय दल स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में शिरकत करेगा। इटली के ट्यूरिन में 8 मार्च, 2025 से 15 मार्च, 2025 तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता शिरकत करने वाले भारतीय दल में 30 एथलीट और 19 लोगों का सपोर्ट स्टाफ शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ी 6 खेल स्पर्धाओं - अल्पाइन स्कीइंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, फ्लोरबॉल, शॉर्ट-ट्रैक स्पीड स्केटिंग, स्नोबोर्डिंग और स्नोशूइंग में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की तैयारियों पर पैनल परिचर्चा में शीर्ष ओलंपियनों के साथ शामिल हुए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया
Submitted by Ratan Gupta on 19 July 2024 - 8:36pmMYAS ने बाकू में ISSF शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 34 भारतीय निशानेबाजों को फंड दिया; 34 में से 31 एथलीट सरकार की TOPS
Submitted by Ratan Gupta on 13 August 2023 - 10:15pmनई दिल्ली, 13 अगस्त:* युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) बाकू, अजरबैजान में आगामी आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल की भागीदारी का वित्तपोषण कर रहा है, जहां 17 पुरुषों और 17 महिलाओं सहित कुल 34 भारतीय निशानेबाज होंगे।
भाग लेना.भागीदारी के लिए वित्तीय सहायता में 57 सदस्यीय शूटिंग टीम की फंडिंग शामिल होगी जिसमें 34 निशानेबाज, 15 कोच और एचपीडी सहित सहायक स्टाफ के 8 सदस्य शामिल हैं।
खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों को मिल रहा खेलो में अवसर, खेलों में पैर जमाने के साथ सशक्त भी बनना है,अशोक ध्यानचंद
Submitted by Ratan Gupta on 13 August 2023 - 9:58pmदिल्ली/आज से शुरू हुए और 22 अगस्त 2023 तक चलने वाले टूर्नामेंट में भारत भर की कुल 13 टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। दूसरा चरण भी क्रमशः 24 अगस्त से 2 सितंबर 2023 तक निर्धारित है।
नेशनल स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में श्रीमती सुस्मिता आर ज्योत्सी, कार्यकारी निदेशक, एसएआई, विनीत कुमार, पूर्व हॉकी ओलंपियन, पीयूष कुमार दुबे, हॉकी के उच्च प्रदर्शन निदेशक, महेश दयाल महासचिव दिल्ली हॉकी, प्रीतम सिवाच भी उपस्थित थे।
द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और संगगाई पूर्व अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, SAI और अन्य खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारी ने कहा।