आंवला के सर गंगाराम सरस्वती विद्यापीठ में शतरंज शिविर संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 15 July 2024 - 11:14pmबरेली/ कीड़ा भारती,छात्रों में कन्सनट्रेशन बड़ाने एवं विचार शक्ति तेज करने के लिए बरेली सहित पूरे भारत में शतरंज खेल का व्यापक प्रचार एवं प्रसार करना चाहती है। इस खेल में पारंगत होने वाले विद्यार्थी जीवन में कभी असफल नहीं होते,इससे उनमें किसी भी समस्या को हल करने की शक्ति प्राप्त होती है और उनका किसी एक चीज में ध्यान केन्द्रित करना आसान हो जाता है। साथ ही एक निश्चित उम्र तक नेशनल शतरंज प्रतियोगिता जीतने वाले विद्यार्थियों को भारत सरकार पीसीएस लेवल की सरकारी नौकरी की सुविधा भी प्रदान करती है। वहुत जल्दी ही यह खेल बल्र्ड ओलंपिक का भी हिस्सा होगा। उपरोक्त उद्देश्य को पूरा करने के लिए क्रीड़ा भारत