उत्तर प्रदेश खो खो टीम पहुची प्री क्वार्टर फाइनल में
Submitted by Ratan Gupta on 29 November 2021 - 8:56pmलखनऊ/ 31 वी सब जूनियर राष्ट्रीय खो-खो चैंपियनशिप 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदिरा गांधी स्टेडियम ऊना हिमाचल प्रदेश में हो रही है उत्तर प्रदेश बालक बालिका खो-खो टीमों ने अपने -अपने वर्ग में उत्तर प्रदेश बालिका ले बनाम हिमाचल प्रदेश टीम को 18 अंक व एक पारी से हराया द्वितीय मैच उत्तर प्रदेश बनाव बिहार के बीच 24 अंक एक पारी से जीता तृतीय मैच उत्तर प्रदेश बनाव हरियाणा को 6 अंक से पराजित किया।