गाजीपुर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 14 October 2020 - 11:52amगाजीपुर:/बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जूडो कराटे, योगा, मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण मां शारदा सेवा के हाटा मोहम्मदाबाद गाजीपुर व इंडियन टाइगर मिक्स मार्शल आर्ट के द्वारा बालक बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे समाज में हो रहे शोषण के खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जा सकता है। मुख्य प्रशिक्षक राष्ट्रीय पदक विजेता शेषनाथ यादव एवं छविनाथ यादव के द्वारा गाजीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।