उत्तर प्रदेश
जूडो में जोर आजमाइश करते हैं खिलाड़ी
Submitted by Sharad Gupta on 4 October 2019 - 8:56amबरेली/ राजकीय इण्टर कॉलेज,बरेली में बालक और बालिकाओं की मण्डलीय विद्यालयीय हैंडबॉल व जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक ,बरेली मंडल ,बरेली डॉ0प्रदीप कुमार ने किया।
जूडो में बरेली का दबदबा रहा तो हैंडबॉल में भी सीनियर बालक वर्ग में बरेली ने बदायूं को हराया तो सब जूनियर बालक वर्ग में बदायूं ने बरेली को हराकर हिसाब बराबर किया।
भारत माता के रंग में रंगा मुरादाबाद स्टेडियम
Submitted by Ratan Gupta on 3 October 2019 - 9:24pmमुरादाबाद मुरादाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में राजपोषणमिशन को लेकर मोमबतिया लगा कर भारत माता का नक्शा बनाया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी मुरादाबाद उपस्थित रहे साथ ही साथ समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने भी भारत माता के नक्शे में मोमबत्ती से सजाकर खिलाड़ियों के साथ सहयोग किया ऐसा दृश्य मुरादाबाद स्टेडियम में देखते हैं बन रहा था खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ में भारत माता के नक्शे को सात सज्जा से सुशोभित किया यह जानकारी क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने खेल जगत को दी।
स्वयंसेवी संस्था स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ने लगाया उत्तर प्रदेश सरकार का लोगो ,नहीं पड़ी किसी की नजर
Submitted by Sharad Gupta on 2 October 2019 - 7:14pmमनप्रीत ने अरूणाचल प्रदेश मे किया साहिबाबाद का नाम
Submitted by Ratan Gupta on 2 October 2019 - 11:50amगाजियाबाद गाज़ियाबाद कि छोटी सी कालोनी राम नगर के गुरुद्वारा में रहने वाले मनप्रीत सिंह ने अरूणाचल प्रदेश मे हो रहे ऐथलैटीक नैशनल चैम्पियनशिप-2019 में गोल्ड मेडल लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है अंडर -20 में उन्होने ये रेस 10.75 सेकंड में पुरी की उनका मुकाबला बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान,अरूणाचल प्रदेश, हरियाणा से रहा जिसमे उन्होने राजस्थान के लगातार तीन बार से रहे चैम्पियन को हरा कर गोल्ड मेडल जीता उनके पिता एक मेहनती व्यक्ति है उन्होने अपनी पुरी उम्र केवल गुरुद्वारॆ कि सेवा में ही लगा दिया है वे अपने बेटे को आर्मी में भेजना चाहते है ओर उनको मनप्रीत से पुरी उमीद है कि वह देश